

अमृतसर : राष्ट्रपति के अमृतसर दौरे से पहले ही पुलिस के कड़े सुरक्षा इंतजाम के दावों की पोल खुल गई है। आपको बता दे कि आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अमृतसर के दौरे पर आएंगी लेकिन इससे पहले ही कड़ी सुरक्षा के बीच खालिस्तान के पोस्टर लगाए जाने का मामला सामने आया है।सूत्रों से मिली जानकरी के मुताबिक कल देर रात गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के बाहर खालिस्तान जिंदाबाद के बैनर और पोस्टर लगाए गए है। वहीं दूसरी तरफ इन बैनरों पर G20 का खालिस्तान में वैल्कम लिखा गया है। इसके साथ ही लिखा गया है कि खालिस्तान भारत का हिस्सा नहीं है। इस घटना के जिम्मेदार गुरपतवंत पन्नू ने एक वीडियो भी जारी किया है।यहां हम आपको बता दे कि आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अमृतसर के दौरे पर आएंगी। पंजाब के सीएम भगवंत मान उनका स्वागत करेंगे। इस यात्रा के दौरान वह श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेकेंगे। इसके अलावा वे श्री दुर्गियाना मंदिर और श्री रामतीर्थ तीर्थ भी जाएंगे।









