अमृतसर : सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के पास बुधवार को देर रात को एक बार फिर जोरदार धमाका हुआ। धमाके का यह स्थान पहले स्थान से 1.45 किलोमीटर की दूरी पर है। धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवज 300 मीटर दूरी तक सुनाई दी। यह धमाका पहले दो धमाकों वाली बिल्कुल विपरीत दिशा में है, जो पहले हेरिटेज स्ट्रीट में हुए धमाकों से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर हुआ। श्री दरबार साहिब में हुए 3 धमाकों को पुलिस ने सुलझा लिया है। डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर लिखा ” अमृतसर में कम तीव्रता वाले धमाकों का मामला सुलझा लिया गया है। इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरी ओर एसजीपीसी ने सीसीटीवी फुटेज भी जारी की है। जिसमें धमाका करने वाले आरोपी दिखाई दे रहे है दोनों मामलों में जहां पंजाब पुलिस फोरेंसिक विभाग सैंपल लेकर जांच कर रही हैं। वहीं एनआईए और एनएसजी ने घटनास्थल का दौरा कर धमाके का सीन रिकऱिएट कर वहां से मिट्टी और पत्तों के सैंपल जुटाने के बाद उन्हें जांच के लिए भेजा। जिसके बाद डीजीपी ने 5 आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।