जालंधर : जालंधर के कांग्रेस के पार्षद जगदीश राम समराए को चुनाव आयोग ने शोकाज नोटिस जारी किया है। जगदीश समराय के खिलाफ वोटरों को लालच देकर कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगने की शिकायत हुई थी।जानकारी के अनुसार भाजपा द्वारा चुनाव आयोग को ये शिकायत दी गई है। शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने जगदीश समराय को नोटिस जारी किया है। जिसके बाद अब उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।जगदीश समराय का कहना है कि उन्होंने अपने दफ्तर में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के लिए काम कर रहे हैं। किसी तरह की वोट मांगने का कैंप नहीं लगया गया है। इस संबंध में चुनाव आयोग को जवाब भेज दिया गया है।







