जालंधर : वेस्ट विधानसभा हलके में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार चरनजीत सिंह चन्नी आज 120 फूटी रोड़ पर बने तारा पैलेस में आ रहे हैं इस मौके पर उनके साथ पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व् प्रदेश कांग्रेस के सीनियर उप प्रधान अवतार हैनरी व कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता भी इस कार्यकर्म में शमिल होने वाले हैं इस मौके पर अमरजीत गुल्लू ने कहा कि चन्नी ओर अवतार हेनरी को सुनने के लिए बड़ी भारी संख्या में यूवा, महिला, और कांग्रेस पार्टी के कार्यकता उपस्थित हो रहे हैं इस रैली में चन्नी को मिल रहे भारी जन समर्थन ने हलके के लोगों के इरादे व्यक्त कर दिए हैं। उनके चुनाव प्रचार में उमड़ रहे जन-सैलाब ने यह साबित कर दिया है आप सभी शहर वासियों को अपील है कि आप भी शाम पांच बजे तारा पैलेस बस्तियों में आने की कृपा करें आप सभी का हमारी कांग्रेस पार्टी की तरह ही हार्दिक स्वागत किया जायेगा







