जालंधर : सीआईए स्टाफ पुलिस ने जालंधर रेलवे स्टेशन के पास अफीम की सप्लाई करनी पहुंची 19 वर्षीय लडका लडकी को डेढ़ किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए एसीपी परमजीत सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ प्रभारी इंदरजीत सिंह अपनी टीम के साथ गश्त के दौरान दामोरिया पुल मौजूद थे, तभी रेलवे स्टेशन की तरफ से एक युवक और युवती आते दिखाई दिए। जो पुलिस को देखकर पीछे भागने की कोशिश करने लगे तो उनकी टीम ने शक के आधार पर रोककर जब उनके बैग की तलाशी ली तो उसमें से डेढ़ किलो अफीम बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों की चिराग कुमार और सपना कुमारी निवासी गांव लौबिया, पखालागढ़ जिला चतरा झारखंड के रूप में हुई है।पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जाँच में सामने आया कि चिराग ने ट्रेन के जरिए पहले भी कई बार अफीम की सप्लाई करने आ चुका है। सपना ने कहा कि वह 12वीं पास है और झारखंड में कपड़े की दुकान पर काम करती थी। ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में वह दोस्त के साथ अफीम की सप्लाई करने आ गई।