जालंधर : रुद्र सेना संगठन के उपचेयरमैन मोहत शर्मा ने बताया कि हर किसी को वोट जरूर करनी चाहिए। वोट लोकतंत्र में बहुत बड़ा हथियार है। जिसके जरिए हम अपने भविष्य, आने वाले कल का फैसला बल्कि अपने बच्चों के भविष्य और उनकी सेहत व शिक्षा का भी चुनाव हम ने ही करना होता है। क्योंकि वोटों के साथ जो भी नेता चुनकर आएगा। उसी ने ही हमारे लिए योजनाएं बनाकर अच्छे-अच्छे काम करने है। इसलिए चुनावों के दिन हर व्यक्ति को समय निकाल कर वोट करने जरूर जाना चाहिए।अभी तक यह सामने आता रहा है कि वोट वह वर्ग ही कर पाता है जिसे किसी भी प्रभाव में लिया जा सकता है। पढ़ा लिखा वर्ग योग्य वोट करने में कतराता है और वोट की बजाए अपने अन्य कार्यों को प्राथमिकता देता है। ऐसे में योग्य नेतृत्व का चुनाव करने में हम सफल नहीं हो पाते। अगर हर कोई अपने मताधिकार को देश के प्रति अपने कर्तव्य के रूप में देखे तो निश्चित रूप से बेहतरीन सरकार मिल सकेगी।







