मैं हमेशा पंजाबियों और किसानों के साथ खड़ा हूं और खड़ा रहूंगा : चरणजीत चन्नी

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD
Trident AD

जालंधर/फिलौर : जालंधर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा फिल्लौर विधानसभा क्षेत्र में की गई चुनावी बैठकों ने बड़ी रैलियों का रूप ले लिया और इन बैठकों के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा मौजूद रहे।उन्होंने बड़ा पिंड में हुई बैठक के दौरान आये किसानों से बातचीत की और किसानों, मजदूरों, दुकानदारों और आढ़तियों के पक्ष में नारे लगाए। वहीं दोसांझ कलां समेत अन्य इलाकों में हुई सभाओं के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी ने फिल्लौर में चरणजीत सिंह चन्नी के चुनाव प्रचार को काफी ताकत दी।इस बीच चरणजीत सिंह चन्नी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वह हमेशा से हैं पंजाबियों और किसानों के साथ खड़े थे और हमेशा खड़े रहेंगे।स.चन्नी कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए किसानों को समस्याएँ नहीं होने दी, भले ही वे दो साल से एक घटना का संताप झेल रहे है, लेकिन इसके बावजूद भी वह किसानों के साथ खड़े हैं। किसानों के हक की मांगों को लेकर वह हमेशा उनके पक्ष में आवाज उठाते रहेंगे।उन्होंने कहा कि वह एक मजदूर के बेटे हैं और देश में किसानों की समस्याओं से वाकिफ हैं।चन्नी ने कहा कि गठबंधन की सरकार बनने पर एमएसपी पर गारंटी कानून लाया जाएगा और धान और गेहूं की फसल के साथ-साथ अन्य फसलों पर भी यह कानून लाया जाएगा ताकि कृषि को मजबूत किया जा सके।किसानों को सड़कों पर उतरने नहीं दिया जाएगा जब कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने पंजाब-हरियाणा सीमा पर एक युवा किसान की हत्या के मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।जबकि किसान अभी भी फसलों के नुकसान के मुआवजे का इंतजार कर रहे हैं,मुख्यमंत्री ने फसलों का मुआवजा तक नहीं दिया।इस दौरान चरणजीत सिंह चन्नी ने फिल्लौर विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं पर बोलते हुए कहा कि जिस तरह से उन्होंने चमकौर साहिब का विकास किया है, उसी तरह इस विधानसभा क्षेत्र की नुहार भी बदल जाएगी ।उन्होंने कहा कि यहाँ एक बड़े सुविधाओं से लैस सरकारी अस्पताल तथा सरकारी यूनिवर्सिटी की बहुत जरूरत है, वहीं बुनियादी सुविधाओं से वंचित लोगों की समस्याओं का समाधान करना भी उनकी जिम्मेदारी होगी।स.चन्नी ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य जालंधर में नशे को जड़ से खत्म करना है और या तो जालंधर में नशा माफिया रहेगा या फिर वह।IMG 20240517 WA0931 इस दौरान ज़िला परिषद सदस्य पहलवान सुरजीत सिंह,अंमृतपाल सिंह भोंसले,नगर कौंसिल गोराया के प्रधान देस राज मल्ल ने चुनावी रैलियों के दौरान कहा कि बीजेपी देश में तानाशाही लाना चाहती है और संविधान को ख़त्म करना चाहती है इसलिए आज समय की मांग है कि चरणजीत सिंह चन्नी जैसे निडर नेता को जिताकर कांग्रेस के हाथ मजबूत किए जाएं।इन नेताओं ने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी लोकसभा में जाएंगे और किसानों, मजदूरों और आम वर्ग की आवाज़ बनेंगे तथा जालंधर की प्रगति और विकास के नए रास्ते खोलेंगे। इस दौरान सरपंच प्रितपाल सिंह,सुखविंदर कौर,सवरन सिंह,देस राज मल्ल,सोढ़ी राम, समिति सदस्य नवदीप, बलबीर सिंह, मक्खन सिंह सरपंच, परमजीत राय, मनोहर लाल, युवा नेता सरबजीत साबी, डॉ. मलिक सुरजीत महल के अलावा बड़ी संख्या में जिला परिषद और ब्लॉक समिति के सदस्य, सरपंच व पंच और स्थानीय नेता उपस्थित थे।

Snow
Forest
Mountains
Snow
Forest
the trident news the trident news the trident news the trident news the trident news

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786

You cannot copy content of this page