जालंधर ( एस के वर्मा ): चर्चों में इलाज के नाम पर धर्म परिवर्तन और जिंदगी को मौत में बदलने का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला ताजपुर में बजिंदर सिंह वाली चर्च (प्रोपेट बजिंदर सिंह मिनिस्ट्री) का है जहां बीमार बच्ची के इलाज और स्पेशल प्रेयर के नाम पर उसके परिजनों से 65 हजार रुपए ले लिए गए और जब बच्ची नहीं बची तो परिजनों को पुलिस के साथ मिलकर चर्च वालों ने इंसाफ के लिए दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर कर दिया। चर्च के अवतार सिंह को इतने दबंग हैं कि उन्होंने मौके पर खबर कवर करने गए मीडिया कर्मियों को ही थाने में धमकियां दे दीं जिसकी लिखित शिकायत लांबड़ा थाने में दी गई है। जब हमारे चैनल की तरफ से थाना प्रभारी अमन सैनी से बात की गई तो उन्होंने अपनी जानकारी देते हुए कहा कि परिजनों के अनुसार बच्चा ब्रेन ट्यूमर से ग्रस्त था तभी उन्होंने एक ऑनलाइन विज्ञापन देखा जो कि ताजपुर चर्च का था जिसमें चर्च के पास्टर बृजेंद्र मरे हुए लोगों को जिंदा और बीमार लोगों को ठीक कर रहे थे जिससे प्रभावित होकर बच्चे के परिजन बच्चा का इलाज करवाने के लिए ताजपुर चर्च आ पहुंचे तत्पश्चात उन्हें पता चला कि स्पेशल प्रेयर करवाने के लिए उन्हें 15000 देने होंगे जब इस पे्रयर से बच्चा ठीक नहीं हुआ तब उन्होंने दूसरी स्पेशल प्रेयर करवाने के लिए 50000 की डिमांड कर डाली तो बच्चे के परिजनों ने 50000 दे दिए लेकिन फिर भी बच्चा ठीक नहीं हुआ और अंतत: उसकी मौत हो गई। एसएचओ अमन सैनी का कहना है कि बच्चे के परिजनों ने कहा कि वह कोई कार्रवाई नहीं करवाना चाहते हैं जबकि बच्चे के परिजनों ने मीडिया में बताया कि उनके साथ धर्म के नाम पर धोखाधड़ी हुई है। एसएचओ से जब बच्चे के पोस्टमार्टम न करवाने संबंधी सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बच्चे के परिजनों नागलोई दिल्ली जाना था उन्हें टैक्सी करवा दी गई है। वहीं जब मीडिया को मामले की जानकारी पहुंची तो वे मौके पर पहुंचे तो अवतार सिंह नामक व्यक्ति ने मीडिया के आगे भी धौंस जमाते हुए जमकर धमकियां दींं। अगर इस मामले में चर्च की तरफ से कोई अपना पक्ष रखना है तो हमारे चैनल के साथ संपर्क कर सकता है







