

जालंधर : मुस्लिम समाज की ओर से बीते दिन कमिशनर दफ्तर के बाहर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसके बाद धरने पर बैठे मुस्लिम समुदाय के लोगों के पास से एक्टिवा सवार व्यक्ति ने जय श्री राम के नारे लगाए। आरोप है कि उक्त व्यक्ति की चप्पलों से पिटाई की गई। जिसको लेकर आज श्री राम चौक पर हिंदू नेताओं द्वारा धरना लगाया गया। वहीं आज भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। इस दौरान डीसीपी नरेश डोगरा एक्शन में आए। उन्होंने कहाकि सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है।ऐसे में उन्होंने शरारती अनंसरों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई दंगा भड़काने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हिंदू नेताओं द्वारा थाना प्रभारी को कुछ मुस्लिम नेताओं के खिलाफ शिकायत दी है, जांच के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।आप को बता दें कि श्री राम चौक पर हिंदू नेताओं द्वारा धरना लगा मौक पर थाना तीन प्रभारी राजिंदर सिंह जसवाल की तरफ से सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम भी किया गया कुछ शरारती लोगों की तरफ से पुलिस बैरीकेट को हटाया गया और पुलिस कर्मचारियों को कहा कि यह धरना सड़क के बीच अभी लगा देगे जब पुलिस हिंदू नेताओं की रक्षा करती है तो उस तरह से पुलिस कर्मचारियों को धमकी नहीं देनी चाहिए ऐसे लोग धरना को खराब करते हैं और जालंधर का माहौल भी इन लोगों के दोबारा खराब की जा सकता है बता दें कि बीते दिन मुस्लिम समाज के लोग ज्ञापन देने के लिए डीसी कार्यालय के बाहर पहुंचे थे, इस दौरान उस समय माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया था।जब वहां से एक्टिवा पर सवार गुजर रहे व्यक्ति ने जोर-जोर से “जय श्री राम” के नारे लगाने शुरू कर दिए। जिसके बाद मुस्लिम भाईचारे की ओर से भी पहले अल्ला हो अकबर के नारे लगाए गए। आरोप है कि इस दौरान अचानक विवाद भड़ने के दौरान कुछ युवकों ने विरोध जताते हुए नारे लगाने वाले युवक की एक्टिवा की चाबी निकाल ली और उसके साथ धक्कामुक्की की गई। जिसके बाद बीते दिन हिंदू नेताओं ने मुस्लिम भाईचारे के सीनियर नेताओं पर मामला दर्ज करके गिरफ्तारी की मांग को लेकर सविधान चौक में धरना दिया था। हालांकि पुलिस ने देर रात अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।










