जालंधर : जिला कांग्रेस पार्टी की दिल्ली महिला मैडम नीटा डसूजा, जिला महिला कांग्रेस पार्टी की पंजाब प्रधान गुरशरण कौर राधवा के आदेशों पर जिला कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस प्रधान राजिन्द्र बेरी को साथ लेकर जिला महिला शहरी प्रधान कंचन ठाकुर की तरफ से अपने शहर में बनाई गई जिला महिला ब्लॉक प्रधान, जनरल सेक्टरी , सेक्टरी के साथ आने वाले चुनावी अहम मुद्दों पर विशेष मीटिंग बुलाई गई जिस में आई हुई महिलायो के साथ अहम चर्चा की गई इस मौके पर जानकारी देते हुए कंचन ठाकुर ने बताया कि जनवरी आने वाली है परंतु जालंधर नगर निगम के चुनाव कब होंगे और नया पार्षद हाऊस कब गठित होगा, इसके लिए शहर में फिलहाल कोई गतिविधि नजर नहीं आ रही जिस कारण शहर में चर्चा शुरू हो गई है कि शायद पंजाब में नगर निगमों के चुनाव लोकसभा इलेक्शनों के बाद ही हों।इसके अलावा कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी भी अपने नजरिए से दावेदारों के सर्वे के लिए ग्राउंड पर जाएगी. आवेदन करने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं के काम को देखा जाएगा. प्रत्याशी चयन में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की भी अहम भूमिका होगी. क्योंकि स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद ही अंतिम फैसला होगा.उन्होंने साफ कर दिया है की प्रक्रिया के अनुसार ही कैंडिडेट के नाम फाइनल होंगे आप सभी महिला आने वाले चुनावों के लिए पहले से ही तैयार हो जाए आपने सभी अपने इलाकों में जल्द महिला शक्ति को जोड़े आने वाले दिनों में हम महिला अपनी कांग्रेस पार्टी में एक ऐसा कर दिखाए की महिला शक्ति की आवाज आने वाले चुनावों में सभी विरोधी पार्टी हम सभी महिला से दूर रहें इस मौके पर ऐडवोकेट मधु रचना को पजाब का लीगल सेल कोऑर्डिनेटर ,सुशीला नीतू, अमनदीप कौर, निर्दोष, पलवी, गुरमीत, नीतू, अमनदीप कौर, निर्दोष, पलवी, बबली बराड़,गुरमीत अन्य महिला उपस्थित रही