जालंधर : नॉर्थ हल्का के वार्ड नंबर 53 में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पुर्व पार्षद पति सलिल बाहरी ने पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व् प्रदेश कांग्रेस के सीनियर उपप्रधान अवतार हैनरी , हल्का उत्तरी विधानसभा के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी बावा के आदेशों पर लोकसभा चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत चन्नी के समर्थन में एक बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर काफ़ी बड़ी संख्या में कांग्रेसी उम्मीदवार के समर्थन पहुंचें इस मौके पर चरणजीत चन्नी ने कहा कि पंजाब के लिए हितकारी सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस हैं।कांग्रेस पार्टी द्वारा हमेशा से ही पंजाब के नागरिकों के हितों को पहले रखा है। यही कारण है कि वोटरो ने हमेशा कांग्रेस को मजबूत रखा। आप को बता दें कि विरोधी पार्टियों द्वारा वोट को गलत प्रचार किया जा रहा है। इस मौके पर नार्थ हल्का के विधायक जूनियर अवतार हैनरी बावा ने कहा कि पंजाब के मौजूदा हालात सभी के सामने हैं। सभी राजनीतिक दलों के हालात ऐसे हैं कि किसी भी पार्टी के पास अपना कोई नेता या वर्कर ऐसे नहीं है, जिसे लोग पसंद करें।कांग्रेस छोड़ सभी राजनीतिक पार्टियां दल बदलूओं पर दांव खेल रही हैं। बावा हैनरी ने कहा कि राजनीतिक लोगों ने दल बदल कर उन्हें पहचान देने वाली अपनी पार्टी के साथ ही नहीं बल्कि अपने वोटरों समर्थकों के साथ भी धोखा किया है। आप को बता दें कि वोटर अब किसी भी बहकावे में आने वाले नहीं है। इन चुनावों में दलबदलूओं को उनका सही चेहरा दिखा देंगे।
पूर्व पार्षद पति सलिल बाहरी ने कहा कि पंजाब सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस के हाथों में ही सुरक्षित है। ये चुनाव अगले विधानसभा चुनावों की नींव तैयार करेंगे इलाको़े के सभी वोटरों से अपील की कि वे किसी भी बहकावे, या फिर कोई वायदों में न आएं। कांग्रेस के केंडीडेट पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी को वोट कर कांग्रेस को मजबूत करें।







