जालंधर : लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा की जा रही जागरूकता गतिविधियों के तहत आज स्थानीय स्कूल ऑफ एमिनेंस लाडोवाली रोड के छात्रों द्वारा वोटर जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई।सिस्टमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन (स्वीप) प्रोग्राम अधीन आयोजित इस रैली को एस.डी.एम जालंधर-2 बलबीर राज सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।वोटर जागरूकता साइकिल रैली स्कूल ऑफ एमिनेंस से शुरू होकर डिप्टी कमिश्नर दफ्तर, कचहरी चौक, शास्त्री मार्केट और लाडोवाली रोड होते हुए वापस स्कूल पहुंची, जिसमें 100 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।इस दौरान एस.डी.एम बलबीर राज सिंह ने कहा कि इस रैली का उद्देश्य लोगों को उनके मताधिकार के महत्व के बारे में जागरूक करना और 1 जून को वोटर दिवस पर वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करना है।इस मौके पर तहसीलदार चुनाव सुखदेव सिंह सहायक नोडल अधिकारी स्वीप जालंधर डा. सुरजीत लाल, प्रिं.योगेश कुमार, नोडल अधिकारी स्वीप जालंधर सेंट्रल, डा.अशोक सहोता, चंद्र शेखर, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप जालंधर सेंट्रल मनजीत मैनी, दाऊद आलम, नोडल अधिकारी स्वीप आदमपुर रविंदर सिंह, स्कूल नोडल अधिकारी स्वीप सुखविंदर सिंह और सविता, जसविंदर सिंह, रोहित, इकबाल सिंह सहित अन्य अध्यापक उपस्थित थे।