जालंधर ( एस के वर्मा ): भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों ने आज जालन्धर शहर के प्रेस क्लब में कॉन्फ्रेंस कर पंजाब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। खिलाड़ियों ने पंजाब सरकार पर सरकारी नौकरीया न देने के आरोप लगाए है।मीडिया को जानकारी देते हुए हॉकी खिलाड़ियों ने कहा कि उन्होंने पिछले साल ओलिपिक में देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलवाया था। खिलाड़ियों ने कहा कि जिसके चलते पिछली कांग्रेस की पंजाब सरकार ने उन्हें पीपीएस और पीसीएस पद पर नौकरी देने का वादा किया था, जो अभी तक सत्ता में आई आप की पंजाब सरकार ने पूरा नहीं किया। खिलाड़ियों ने कहा कि इस मामले को लेकर पंजाब के नए मुख्यमंत्री और खेल मंत्री के साथ उनकी मुलाकात भी हो चुकी है, लेकिन अभी तक उनके लिए सरकार कुछ नहीं कर रही। आज प्रेस वार्ता दौरान नौकरियों की मांग को लेकर चार खिलाड़ियों ने पीसीएस और 5 खिलाड़ियों ने पीपीएस नौकरी की मांग की है। पूर्व सीएम चन्नी ने खिलाड़ियों को जारी किए थे ऑफर लेटर
खिलाड़ियों का कहना है कि लगभग 4 दशकों बाद भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलवाया था। इसके बाद केंद्र सरकार और कई राज्यों की सरकारों ने खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार दिए और नौकरी देने का वादा भी किया। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस की पंजाब सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सभी खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था और उसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने इन्हें ऑफर लेटर जारी किए थे। कॉमन वेल्थ गेम में भी भारतीयों की टीम ने सिल्वर मेडल जीता था। लेकिन बदकिस्मती यह है कि जिन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल देश को दिलवाया था भारतीय हॉकी खिलाड़ियों ने कहा कि लगभग 1 साल के ऊपर हो गया है और अभी तक उन्हें सरकारी नौकरी नहीं मिल पाए। हॉकी खिलाड़ी वरुण कुमार ने कहा जब उन्होंने ओलंपिक मैं ब्रॉन्ज मेडल जीता था, तो पिछली कांग्रेस की पंजाब सरकार ने उन्हें सरकारी नौकरी देने का वादा किया था और पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने उन्हें ऑफर मुहैया करवाए थे। लेकिन अब पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार को आए लगभग 5 से 6 महीने हो गए हैं लेकिन अभी तक उन्हें सरकारी नौकरियां नहीं मिल पाई है। उन्होंने कहा कि आज वह अपनी आवाज उठाने के लिए मीडिया के सामने आए हैं और सरकार से अपील करते हैं कि उन्हें जल्द से जल्द जॉइनिंग लेटर भेजकर सरकारी नौकरी दी जाए। जिला गुरदासपुर के बटाला के रहने वाले के नाम से दिलप्रीत सिंह ने कहा कि कि कई बार सरकार और मंत्रियों के साथ बातचीत हो चुकी है लेकिन अभी तक उन्हें सिर्फ ऑफर लेटर ही मुहैया करवाए गए हैं जबकि जॉइन लेटर उन्हें नहीं दिया गया। वे सरकार से अपील करते हैं कि खिलाड़ियों के लिए सरकारी नौकरियां उपलब्ध करवाएं जिससे उनका मनोबल बढ़े और वह अपने राज्य और देश के लिए और भी अच्छा खेले।
भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों ने जालन्धर शहर में कॉन्फ्रेंस कर पंजाब सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
previous post