जालंधर : लोक सभा हलका 04- जालंधर (अ.ज.) के लिए लोक सभा की आम चुनाव के लिए सोमवार को 10 नामांकन दाखिल हुए।आज शिव सेना की तरफ से परमजीत कौर तेजी, पीपलज़ पार्टी आफ इंडिया ( डेमोक्रेटिक) की तरफ से राज कुमार, कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया ( मार्कसिस्ट) की तरफ से परशोतम लाल, आम आदमी पार्टी की तरफ से पवन कुमार टीनू, डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी की तरफ से गुलशन कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किए जबकि अशोक कुमार ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरा। इसके इलावा भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सुशील कुमार और सुनीता, आम आदमी पार्टी की तरफ से पवन कुमार टीनूं और शिरोमणी अकाली दल की तरफ से मोहिंदर सिंह के.पी. ने दोहरा नामांकन दाख़िल किया।ज़िला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिशनर डा. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि कल 14 मई को नामांकन भरने के आखिरी दिन सुबह 11 बजे के बाद दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र दाख़िल किए जा सकते है।उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की पड़ताल 15 मई को होगी जबकि 17 मई बाद दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकते है।ज़िला चुनाव अधिकारी ने बताया कि 17 मई को ही बाद दोपहर 3:30 बजे कोर्ट रूम में उम्मीदवारों को चुनाव निशान अलाट किए जाएंगे।







