जालंधर : पंजाब लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने मुस्लिम संगठन पंजाब के प्रधान, समाजसेवी ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट एडवोकेट नईम खान को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ऑब्जर्वर लगाया है। ऑल इंडिया कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रधान व राज्य सभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने एडवोकेट नईम खान को पार्टी के प्रति अच्छी कार्यकरदगी को देखते हुए। जालंधर लोकसभा सीट की जिम्मेदारी सौंपी है। नईम खान ने विशेष तौर पर ऑल इंडिया अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, पूर्व मुख्यमंत्री सरदार चरणजीत सिंह चन्नी उम्मीदवार लोकसभा हलका जालंधर, राजा बडिंग प्रधान पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी, प्रताप सिंह बाजवा लीडर अपोजिशन पंजाब,पंजाब प्रभारी मिनाक्षी, सह प्रभारी महबूब छोक्कर जी और पंजाब अल्पसंख्यक विभाग के चैयरमैन जनाब दिलबर खान जी का में धन्यवादी हूं।एडवोकेट नईम खान ने कहा की पार्टी ने जिस यकीन के साथ मुझ पर भरोसा करके मुझे लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ऑब्जर्वर लगाया है। मैं कांग्रेस पार्टी के इस यकीन को टूटने नहीं दूंगा और पार्टी के हित के लिए काम किया है और सारी ज़िंदगी करता रहूंगा। जालंधर से लोकसभा कैंडिडेट पंजाब कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार चरणजीत सिंह चन्नी जी की इतिहासिक रिकॉर्ड मतों से जीत होगी। उन्होंने कहा कि यह लोकसभा चुनाव नफरत, भेद-भाव और संविधान को बचाने के लिए लड़ा जा रहा है। 4 जून को देश में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा और इंडिया गठबंधन सरकार बनाएगा पंजाब में हम सभी 13 लोक सभा सीटों पर जीत प्राप्त कर रहे हैं।