जालन्धर ( एस के वर्मा ): हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर के बी.कॉम (ऑनर्स) सेम-VI के छात्रों ने विश्वविद्यालय में प्रथम छह स्थान प्राप्त कर संस्थान का नाम रौशन किया। हरमनजोत और खुशदीप ने 200 में से 178 अंक हासिल कर पहला, भव्य भारद्वाज ने 177 अंक लेकर दूसरा, कोमल ने 176 अंक लेकर तीसरा, रितिका व जसमीत ने 174 अंक लेकर चौथा, वर्लीन, अनुराधा और रवनीत ने 173 अंक लेकर पांचवां स्थान हासिल किया. वहीं मनप्रीत ने 172 अंकों के साथ छठा स्थान हासिल किया। प्राचार्य प्रो. डॉ. अजय सरीन ने इस उपलब्धि के लिए विभागाध्यक्ष मीनू कोहली, संकाय सदस्यों और छात्रों को बधाई दी। इस मौके पर काजल भी मौजूद थीं।







