

जालंधर : नशे के खिलाफ सख्त अभियान जारी रखते हुए, पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा की अगुवाई में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने भारी मात्रा में अफीम और हेरोइन के साथ चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए, पुलिस कमिश्नर ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस ने नशे के खिलाफ अपने अभियान को तेज कर दिया है। उन्होंने आगे बताया कि इसी कड़ी में एक पुलिस पार्टी द्वारा सरकारी कॉलेज जालंधर के पास लाडोवाली रोड पर चेकिंग की जा रही थी, जब उन्होंने डीसी कार्यालय की ओर से एक व्यक्ति को दाहिने हाथ में बैग लेकर पैदल आते हुए देखा। बताया कि पुलिस पार्टी को देखकर व्यक्ति, जिसकी पहचान योगेश अबरोल उर्फ बावा पुत्र राकेश कुमार निवासी एच. नंबर 875, अर्जन नगर जालंधर के रूप में हुई, ने बैग फेंक कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने बैग की तलाशी ली और उसमें से 1 किलो अफीम बरामद की। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि उसके खिलाफ थाना न्यू बारादरी जालंधर में एफआईआर 145 के तहत 18-61-85 एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही दो एफआईआर दर्ज हैं और मामले की आगे जांच की जा रही है। इसी तरह, उदय नगर, नाखा वाला बाग, जालंधर के पास गश्त के दौरान पुलिस पार्टी ने गांव वडाला की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्तियों को देखा। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि तलाशी के दौरान युवकों से 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिनकी पहचान यादवीर घारू उर्फ यादू पुत्र रणजीत सिंह निवासी गांव सलापुर बेट थाना तलवंडी चौधरियां कपूरथला और खुशविंदर सिंह उर्फ लब्बा पुत्र बलवीर सिंह निवासी गांव कालरू थाना सुलतानपुर कपूरथला के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों के इकबालिया बयानों के आधार पर एक और आरोपी आदित्य पुत्र रूपेश कुमार निवासी मकान नंबर 156/6 भार्गव कैंप नजदीक आरके वैष्णो ढाबा जालंधर को भी गिरफ्तार किया गया है स्वपन शर्मा ने बताया कि थाना भार्गव कैंप जालंधर में एफआईआर 51 के तहत 21-61-85 एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया है और उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है और भविष्य में और विवरण साझा किए जाएंगे।
You Might Be Interested In
- कांग्रेस उम्मीदवार जसवीर बग्गा की लोकप्रियता शिखर पर
- सावन पर बन रहा दुर्लभ संयोग, इन 3 राशियों की पलटेगी किस्मत
- देहाती पुलिस द्वारा 3 महिला को बड़ी मात्रा में नशीली गोलियों के साथ किया गिरफ्तार
- सरकारी इमारतों में दिव्यांगों की पहुंच को सुगम बनाने के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी – डिप्टी कमिश्नर
- थाना प्रभारियों के किए तबादले : CP धनप्रीत कौर
- बुढापा पेंशन व अन्य वित्तीय योजनाओं अधीन पैंशन सुविधा कैंप बुधवार से









