जालंधर ( एस के वर्मा ): डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने आज स्थानीय गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा 29 अगस्त से शुरू करवाए जाने वाले ‘खेडा वतन पंजाब दीया’ के लिए बड़े स्तर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया,ताकि इस खेल समारोह को उचित ढंग से करवाया जा सके। डिप्टी कमिश्नर ने स्टेडियम का दौरा कर वहां चल रही तैयारियों व प्रबंधो का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि निर्धारित कार्यों को समय पूरा करने में कोई कसर न छोड़ी जाए। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि उद्घाटन समारोह के दौरान प्रसिद्ध पंजाबी गायक नूरा सिस्टर्स, रंजीत बावा और अमृत मान अपने संगीत की प्रस्तुति देंगे। हर ज़िले की टीम उद्घाटन समारोह में मार्च पास्ट करते हुए हिस्सा लेंगी, जबकि स्टेडियम में स्कूल-कॉलेजों के छात्र सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि मशाल-रिले से मेगा स्पोर्ट्स इवेंट शुरू होगा, जो कि ब्लॉक और जिला स्तर पर आयोजित किया जाना है और पूरे पंजाब में दो महीने की खेल प्रतियोगिताओं के बाद समाप्त होगा। डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह और पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू ने स्टेडियम में सुरक्षा प्रबंध की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डिप्टी कमिश्नर ने अलग-अलग आयु के लोगों को खेलों से जोड़ने के लिए पंजाब सरकार द्वारा आयोजित ‘खेडा वतन पंजाब दीया’ में सभी आयु के लोगों विशेषकर युवाओं से भाग लेने का आग्रह करते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के लिए रेजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 अगस्त है और इच्छुक उम्मीदवार समर्पित पोर्टल www.punjabkhedmela2022.in पर पंजीकरण कर सकते हैं या ऑफ़लाइन रेजिस्ट्रेशन के लिए जिला खेल कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन खेल प्रतियोगिताओं में अंडर-14, अंडर-17, अंडर-21 के अलावा 21-40, 41-50 और 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं. डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि रूड़का कलां, आदमपुर, मेहतपुर, फिल्लौर, भोगपुर, लोहियां, नकोदर, जालंधर पूर्व, शाहकोट, जालंधर पश्चिम और नूरमहल में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। ज्ञात हो कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 1 से 7 सितंबर तक ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं होनी हैं, जिसमें वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो व रस्साकशी प्रतियोगिताएं होंगी, जबकि 12 से 22 सितंबर तक होने वाले जिला स्तरीय टूर्नामेंट में कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, सॉफ्टबॉल, जूडो, रोलर स्केटिंग, गतका, किक बॉक्सिंग, हॉकी, नेटबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, पावर लिफ़्टिंग, लॉन टेनिस, कुश्ती, तैराकी, मुक्केबाजी, टेबल टेनिस और वेट लिफ़्टिंग के मुक़ाबले होंगे । इसी तरह 10 से 21 अक्टूबर तक होने वाले राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में सभी ज़िला स्तरीय खेल के इलावा किक बॉक्सिंग, तीरंदाजी, निशानेबाजी, शतरंज, रोइंग, जिम्नास्टिक, तलवारबाजी और पावर लिफ्टिंग शामिल है। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) मेजर अमित सरीन, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) वरिंदरपाल सिंह बाजवा, डीसीपी. (मुख्यालय) वत्सला गुप्ता, एसडीएम बलबीर राज सिंह, एसडीएम जै इंदर सिंह आदि उपस्थित थे।