जालन्धर ( एस के वर्मा ) : रास्ता मुहल्ला गणपति वेलफेयर सोसायटी की तरफ से 31 तारिख को मनाए जाने वाले विशाल श्री गणेश उत्सव का निमंत्रण पत्र शहर के गणमान्य लोगों को दिया गया इस मौके पर कांग्रेस पार्टी नेता व सोसायटी के प्रधान विकास तलवाड़ ने बताया कि विशाल श्री गणेश उत्सव को आने वाले मुख्य अतिथि पंजाब के पूर्व केबिनेट मंत्री व् प्रदेश कांग्रेस के सीनियर उप प्रधान अवतार हैनरी ,जिला प्रधान कांग्रेस बलराज ठाकुर, कांग्रेस नेता जोगिंदर पाल शर्मा,कांग्रेस नेता बब्बू सिदाना को दिया गया विकास तलवाड़ ने कहा कि गणेश उत्सव की शुरुआत बाल गंगाधर तिलक ने की। यह गणेश उत्सव भाद्रपद मास की चतुर्थी से चतुर्दशी तक मनाया जाता है। इस दौरान भगवान गणेश की मूर्ति को घर या चौराहों पर स्थापित कर चतुर्दशी को उसे जल में विसर्जित कर दिया जाता है, जो कि धर्मानुसार अनुचित माना जाता है।
इस मौके पर उन के साथ साहिल सेठी,किशन लाल भोला,जसकीरत सिंह, मणि धीर,सुमित अरोड़ा मजूद रहे







