जालंधर : शहीद श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती के अवसर पर आज कांग्रेस भवन में कांग्रेस नेताओं द्वारा पुष्प अर्पित किये गये। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने शहीद श्रीमती इंदिरा गांधी को याद किया. इस अवसर पर राजिंदर बेरी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी शहरी, पवन कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुदेश भगत, प्रभदयाल भगत, बचन लाल, अश्वनी सोंधी, अमित मट्टू, यश पाल सफरी, रवि बग्गा, नवदीप जरेवाल, बलबीर अंगुराल, निशांत घई, अरुण रतन, मुनीश पाहवा, कीमती सैनी, लछमन माहे, दीपक तेला, यश पाल, डॉ. शिव दयाल माली, अश्विन भल्ला, रणदीप लक्की संधू, गुरसाहिज गिल, डॉ. शशी कांत, सुरजीत कौर, मनदीप कौर, अमनदीप कौर, चंद्र कांता, नीतू, ज्योति वर्मा, बबली बराड़ मौजूद रहे।







