









जालंधर : जैसे-जैसे नगर निगम चुनाव पास आ रहे हैं, वैसे-वैसे सभी वार्डों में दावेदार अपनी दावेदारी मजबूत करने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं।ऐसे में सुप्रसिद्ध समाज सेवक व कांग्रेस पार्टी की लबे समय से सेवा करने वाले कांग्रेस युवा नेता विकास तलवाड़ ने वार्ड नंबर 26 से उम्मीदवार के तौर पर नगर निगम चुनाव लड़ने का एलान कर वार्ड की राजनीति गर्म कर दी है। सामाजिक, धार्मिक गतिविधियों के साथ ही महानगर जालंधर की राजनीतिक गतिविधियों में भी अपनी अलग ही पहचान बना चुके विकास तलवाड़ अपने सहज और सरल स्वभाव के कारण वार्ड नंबर 26 की जनता के दिलों की धड़कन बन चुके हैं। उन्होंने मेहनत, जनसेवा और समाज निर्माण में लगातार प्रयासरत रहते हुए अपने वार्ड में भी एक जनसेवक के तौर भी मुकाम हासिल किया है। तलवाड़ के तेजी से बढ़ते कद ने न केवल उनके राजनीतिक विरोधियों को हैरान कर दिया है, बल्कि उनके कद ने वार्ड में ऊंची छलांग लगाने की क्षमता को भी पंख दिए हैं। वार्ड की राजनीति पर नजर रखने वालों का भी मानना है कि तलवाड़ में इतनी क्षमता और राजनीतिक कौशल है कि वे पार्षद की जिम्मेदारी को बखूबी निभा सकते हैं और वार्ड के विकास में चार चाँद लगा सकते हैं। वार्ड के मतदाताओं का भी यह मानना है कि विकास तलवाड़ नगर निगम चुनाव में वे बहुत ही आसानी से यह सीट निकाल सकते है