जालंधर कैंट मे दलित नौजवान सुसाईड केस में पुलिस मुलाजिमों पर कड़ी कार्यवाही के उपलक्ष्य में मिली भाजपा प्रतिनिधिमंडल पुलिस कमिश्नर से

by Sandeep Verma
0 comment
Trident News

Trident News

जालंधर : जालंधर कैंट मे पुलिस अधिकारियों की प्रताड़ना से दुखी होकर आत्महत्या करने वाले दलित वाल्मीकि समाज नौजवान का परिवार भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता मे पुलिस मुलाजिमों पर कड़ी कार्यवाही करने को लेकर पुलिस लाइन जाकर जालंधर पुलिस कमीशनर धनप्रीत कौर से मुलाक़ात की है। इस अवसर पर पूर्व विधायक शीतल अंगुराल और सरबजीत मक्कड,अमरजीत सिंह अमरी,जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की, अमरजीत सिंह गोल्डी,जिला भाजपा मीडिया इंचार्ज तरुण कुमार,कैंट विधानसभा के वार्ड नंबर 19 से काउंसलर कंवर सरताज,अमरजीत सिंह अमरी,उपस्थित हुए।इस मौके पर भाजपा की और से पुलिस कमिश्नर को सख़्त कार्यवाही के मेमोरंडम दिया गया।इस मौके सुशील शर्मा ने कहा कि जालन्धर कैंट सुसाईड में पुलिस की मिलीभगत जगजाहिर हो चुकी है और उनकी धक्केशाही एवं भ्रष्टाचार से दुखी होकर आत्महत्या करने वाले युवक के परिवार अब इंसाफ के लिए भटक रहा है। उन्होंने कहा कि हम इस मामले में गुनाहगारों को सख्त सजा दी जाएं ताकि समाज और पूरे प्रदेश में यह संदेश जाएं कि अपराधी कोई भी हो,कानून की नजर में सब एक बराबर है।उन्होंने कहा कि अगर परिवार को इंसाफ न मिला तो सभी जालंधरवासी आने वाले समय में एकजुट होकर निकम्मी सरकार के खिलाफ़ जन आंदोलन करेगा जिसका पूरा जिम्मेवार जालंधर पुलिस प्रशासन होगा।IMG 20250324 WA0659इस मौके शीतल अंगुराल ने कहा कि युद्ध नशे विरुद्ध की वसूली अभियान बनाने वाले पुलिस वालों पर कार्यवाही कौन करेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब को नशामुक्त बनाने में हम इस मुहिम का समर्थन करते है मगर इसकी आड़ में भ्रष्टाचार करने वाले इस मुहिम को ग्रहण लगा रहे है। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि ऐसे गुंडा पुलिस मुलाजिमों पर कार्यवाही न हुई तो इसका सीधा मतलब है कि मान सरकार के वायदे और दावे खोखले साबित हो जाएंगे और लोगों का नशामुक्त और भ्रष्टाचार पंजाब का सपना मिट्टी में मिल जायेगा। वही शीतल ने कहा किसी भी कीमत पर दलित वाल्मीकि समाज के नौजवान की आत्महत्या में मामले मे धक्केशाही बर्दाश्त नही होगी। इसके लिए इस मामले मे अगर जल्द पुलिस अधिकारियों पर मामला दर्ज ना हुआ तो पंजाब के डी.जी.पी,गवर्नर समेत राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग तक मामला उठाया जायेगा।इस अवसर पर कुमार जैन,संजीव भास्कर, अंकुर गोयल, जॉर्ज सागर, संतोख सिंह सोनू, कुलदीप मानक आदि उपस्थित थे।

 

Trident News

Trident News

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786

You cannot copy content of this page