जालन्धर : रविवार रात्रि मनीष राजपूत उर्फ फैन भगत सिंह दा तथा अमित राजपूत पर संबंधित थाना में अपराधिक मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता मोहित अरोड़ा ने आरोप लगाया कि उनका बेटा गर्व अरोड़ा उम्र 14 साल रात्रि 7:30 वजे एक्टिवा पर राशन लेने के लिए ढन्न मोहल्ले से गुजर रहा था तभी उसकी एक्टिवा आरोपी मनीष राजपूत के कार्यालय के बाहर खराब हो गई । जिस दौरान मौके पर मौजूद आरोपी ने बेटे से गाली गलौच किया तथा समझाने पर मोहित अरोड़ा के साथ भी आरोपी ने 15-20 साथियों सहित मारपीट की। आरोपी अमित राजपूत ने तो मोहित अरोड़ा पर पिस्तौल भी तान दी तथा आरोपियों ने मोहित अरोड़ा के गले से सोने की चेन भी झपट ली। संबंधित थाना नंबर 3 में शिकायतकर्ता मोहित अरोड़ा के बयानों के आधार पर आरोपी मनीष राजपूत तथा अमित राजपूत पर विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उधर रूद सेना संगठन के पदाधिकारियों ने भी इलाके में हुई गुंडागर्दी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर डीसीपी जगमोहन सिंह को ज्ञापन सौंपा है तथा उक्त आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है ताकि मोहल्ले का माहौल शांति में बना रहे। उधर शिकायतकर्ता मोहित अरोड़ा ने आरोपियों पर धारा 452 लगाने की भी मांग की है।इस मौके रुद्र सेना संगठन के पदाधिकारी दयाल वर्मा, दिनेश कुमार,मोहित शर्मा, विशाल कुमार,अजय सहगल, कुणाल शर्मा,मोहित अरोड़ा,विकास भारद्वाज,कर्ण गगोत्रार,लक्की बेदी,सुनील बब्बू अन्य संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे







