जालंधर : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक बुधवार को सुबह 11:30 बजे स्थानीय पीएपी परिसर में होगी और कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री जालंधर-फगवाड़ा रोड पर कबाना रिसॉर्ट में ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत एक जनसभा करेंगे।डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने इन आयोजनों की तैयारियों का जायजा लेते हुए कहा कि पंजाब कैबिनेट की बैठक को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।उन्होंने कहा कि पी.ए.पी परिसर के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान व कैबिनेट मंत्री कबाना रिजॉर्ट में जनसभा के दौरान लोगों की समस्याएं सुनेंगे।उन्होंने कहा कि कबाना रिजॉर्ट में कैबिनेट मंत्री अपने-अपने विभागों से संबंधित मुद्दों को सुनने के बाद इस अवसर पर आवश्यक निर्देश देंगे। उन्होंने बताया कि इस मौके पर स्थानीय शासन, पुलिस, स्वास्थ्य, राजस्व, लोक निर्माण, कृषि, ग्रामीण विकास एवं पंचायत, एनआरआई मामले, पशुपालन, स्कूली शिक्षा आदि विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।