

जालंधर : नॉर्थ हल्का में पड़ते टांडा फाटक पर बनने वाले रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) का मुद्दा सोमवार को नार्थ हलके के विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा ने विधानसभा में उठाया।आपको बता दें कि यह आरयूबी पिछले तीन साल से लटक रहा है और सरकार की ओर से इसे बनाने की कोई पहल नहीं की जा रही है। बावा हैनरी ने कहा कि टांडा फाटक अंडर ब्रिज बनाने की मंजूरी मई 2021 को दे दी गई थी। इसके बाद इस मामले में एनओसी लेने का काम शुरू करने के बाद अंडर ब्रिज की काम शुरू होना था। मगर मौजूदा सरकार ने इसको लेकर कोई पहल नहीं की। बीते 3 साल से यह मामला क्यों लटका हुआ है और किन-किन मामलों में एनओसी ले ली गई है। अगर एनओसी ले ली गई है तो कुछ महीने बाद होने वाली रेलवे बोर्ड की मीटिंग में इस मुद्दे को उठाकर क्या अंडर ब्रिज बनाने का लेने का काम शुरू करने के बाद आरयूबी की काम शुरू होना था। मगर मौजूदा सरकार ने इसको लेकर कोई पहल नहीं की। मौजूदा पंजाब के मंत्री के जवाब से संतुष्ट न होने के बाद विद्यायक बावा हैनरी ने कहा कि मंत्री को उनके विभाग के अधिकारी गुमराह कर रहे हैं। यह जमीन नगर निगम के अंदर आती है और इसमें किसी भी तरह के फारेस्ट विभाग से एनओसी लेने को कोई जरूरत नहीं है। मंत्री इस बात का भी जबाव नहीं दे पा रहे हैं कि रेलवे चोर्ड के साथ होने वाली मीटिंग में बया यह मामला उठाया जाएगा और इसे कब तक एनओसी लेने के बाद शुरू कर दिया जाएगा। विधानसभा में जिस तरह से विधायक बावा हैनरी ने टांडा रोड अंडर ब्रिज का मुद्दा उठाया है, उससे नॉर्थ हल्का इलाके की जनता को उम्मीद जगने लगी है कि सरकार जल्द इस पर गंभीरता से ध्यान देगी और रेलवे से मंजूरी मिलने के बाद जल्द इसको काम शुरू करवाया जा सकता है।आपको बात दे की सिटी रेलवे स्टेशन से इस फाटक से रोजाना काफी ट्रेनें गुजरती हैं और लोगों को घंटों फाटक बंद रहने के कारण कई घंटे खड़ा होकर परेशान होना पड़ता है। आखिर में नॉर्थ हल्का विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने 2021 में इस टांडा फाटक अंडर ब्रिज बनाने को मंजूरी दे दी थी।








