जालन्धर : गुरु नानक मार्किट लम्मा पिंड चौक में महाशिवरात्री के मौके पर शिव भक्तों के लिए विशाल लंगर लगाया गया इस अवसर पर सर्वप्रथम पंडित जी द्वारा मार्किट कमेटी सदस्यों से विधिवत पूजा करवाई गई त्पश्चात विशाल लंगर जिसमें पूड़ी, चना, हलवा तथा पकौड़े सभी को शिव भक्तों में वितरित किया गया इस मौके पर एंटी क्राईम एंटी करप्शन के पंजाब प्रधान सुरिन्द्र सिंह कैरों उनके साथ समाज सेवक तथा आप नेता जोगिन्द्र पाल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए उन्होंने शिवरात्री पर्व की सभी को बधाई दी गई इस अवसर पर सुरिन्द्र सिंह कैरों ने कहा कि महाशिवरात्रि तीनो लोको के स्वामी भगवान् शिव का सबसे बड़ा त्यौहार है इस दिन भोलेनाथ का उन जगह पर साक्षात् वास होता है जहां जहां उनके शिवलिंग है उन्होंने कहा शिव भक्तो में भोले नाथ के प्रति इतना प्यार है जोगिंदर पाल शर्मा जी ने कहा कि देवों के देव महादेव सब की मनोकामनाए पूरी करते हैं इस मौके पर हरजीत टोनी,हिमांशु, चाँद,पप्पू,गौरा प्रधान,संदीप महेन्दरु, सुखविन्द्र सिंह बिट्टू, किशन लाल,विक्की मल्होत्रा, संजीव मल्होत्रा,दलजीत सिंह अरोड़,साहिल सेठी,हरप्रीत, टीटू, हनी,दविन्द्र सिंह,काला कमानिया,बलविन्द्र सिंह सुरी, हरप्रीत सिंह सुरी,मोहन लाल अरोड़ा,ललित लवली,राज रानी,यशपाल सफरी तथा अन्य लोगों उपस्थित रहे







