जिला युवा अधिकार नित्यानंद यादव द्वारा” ट्रेनिंग इन थीम बेस वर्कशॉप एंटरप्रेन्योरशिप ” का कार्यक्रम करवाया खालसा कॉलेज में

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD

जालन्धर ( एस के वर्मा / एम के शर्मा ) :  भारत सरकार के युवा मामले तथा खेल मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के तहत नेहरू युवा केंद्र जालंधर के जिला युवा अधिकार नित्यानंद यादव द्वारा ” ट्रेनिंग इन थीम बेस वर्कशॉप _ एंटरप्रेन्योरशिप ” का कार्यक्रम  के खालसा कॉलेज में करवाया गयाIMG 20230125 192957            जिला युवा अधिकार नित्यानंद यादव                    सिमरनजीत कौर,मनजोत कौर,महिमा,एकता

इस कार्यक्रम के मुख्य उद्दे नौजवानों को साधारण तौर पर अनेक जोखिम और अनिश्चित होकर नए उद्योग लगाना तथा उस का संचालन कर उसे नए नए उपलब्धियों तक पहुंचना है। इस कार्यकर्म के मुख्य अतिथि प्रो. सतपाल सिंह तथा सुरिंदर सैनी रहे ।IMG 20230125 113812IMG 20230125 114009      इस कार्यकर्म में के द्वारा विजेताओं को मैडल प्रदान की गई । नित्यानंद यादव ने युवाओं से कहा उधामिता ही वह साधन है जिस से हर दिन नए रोजगार के अवसरों का सृजन होता हैIMG 20230125 WA0596IMG 20230125 WA0595     और समाज की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सब से अधिक सक्षम है अतिथि सुरिंदर सैनी ने इंटरनेशनल वोटर डे के मौके पर सभी युवाओं को वोट डालने की अपील की ।IMG 20230125 WA0586    IMG 20230125 WA0585      इस कार्यक्रम के अन्त में सभी को रिफ्रेशमेंट दी गई । नित्यानंद यादव ने सभी युवाओं तथा वॉलिंटीस का कार्यक्रम को सफल बनाने योगदान हेतु आभार जताया।

Trident AD
Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786