जालन्धर ( एस के वर्मा / एम के शर्मा ) : भारत सरकार के युवा मामले तथा खेल मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के तहत नेहरू युवा केंद्र जालंधर के जिला युवा अधिकार नित्यानंद यादव द्वारा ” ट्रेनिंग इन थीम बेस वर्कशॉप _ एंटरप्रेन्योरशिप ” का कार्यक्रम के खालसा कॉलेज में करवाया गया जिला युवा अधिकार नित्यानंद यादव सिमरनजीत कौर,मनजोत कौर,महिमा,एकता
इस कार्यक्रम के मुख्य उद्दे नौजवानों को साधारण तौर पर अनेक जोखिम और अनिश्चित होकर नए उद्योग लगाना तथा उस का संचालन कर उसे नए नए उपलब्धियों तक पहुंचना है। इस कार्यकर्म के मुख्य अतिथि प्रो. सतपाल सिंह तथा सुरिंदर सैनी रहे । इस कार्यकर्म में के द्वारा विजेताओं को मैडल प्रदान की गई । नित्यानंद यादव ने युवाओं से कहा उधामिता ही वह साधन है जिस से हर दिन नए रोजगार के अवसरों का सृजन होता है और समाज की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सब से अधिक सक्षम है अतिथि सुरिंदर सैनी ने इंटरनेशनल वोटर डे के मौके पर सभी युवाओं को वोट डालने की अपील की । इस कार्यक्रम के अन्त में सभी को रिफ्रेशमेंट दी गई । नित्यानंद यादव ने सभी युवाओं तथा वॉलिंटीस का कार्यक्रम को सफल बनाने योगदान हेतु आभार जताया।