









जालंधर : पुलिस कमिश्नरेट जालंधर ने आठ पेटी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर अवैध शराब तस्करी पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।जानकारी देते हुए, पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने कहा कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए बस्ती बावा खेल पुलिस स्टेशन की एक पुलिस टीम ने जब लेदर कॉम्प्लेक्स रोड, वरियाना मोड़, कपूरथला रोड के पास, नेहर पुली पर तैनात थी तभी मौक पर लगे नाकाबंदी के दौरान गाड़ी नम्बर (पीबी 08 सीके 7747) की चैकिंग की गई तभी मौक पर ही आठ पेटी अवैध शराब पाई गई, जिसमें चार पेटी रॉयल स्टैग और चार पेटी पंजाब किंग शामिल थी। पकड़े गए आरोपी की पहचान सतिंदर सिंह उर्फ सनी सरदार पुत्र हरमिंदर सिंह, निवासी टॉवर एन्क्लेव, जालंधर के रूप में हुई, उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस स्टेशन बस्ती बावा खेल में एफआईआर नंबर 193, दिनांक 27.11.2024, धारा 61-1-14 एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।