जालंधर :नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले जालंधर नॉर्थ हल्का वार्ड नंबर 82 से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार ने पंजाब पूर्व केबिनेट मंत्री अवतार हैनरी व विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा से उनके कार्यालय में आकर जीत का आशीर्वाद लिया। इस मौके बूटा राम नागरा ने बताया कि नगर निगम में वार्ड नंबर 82 की सीट पर कांग्रेस की जीत निश्चित है। बताया कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा पंजाब और पंजाबियों की भलाई हेतु लगातार अहम प्रयास किए जा रहे हैं। कांग्रेस का मेयर बनने के बाद विकास की गति को पहले से कहीं अधिक तेज किया जाएगा।बूटा राम नागरा ने सभी मतदाताओं को महानगर जालंधर के सर्वांगीण विकास के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने का भी आह्वान किया इस मौके पर इंद्रजीत सिंह नागरा, मंजीत नागरा,जग्गा नागरा, काला नागरा, विक्की सहोता, नीलम, डॉ बलदेव,साधु राम, मलकीत सिंह,देवराज, हरबंस लाल उपस्थित रहे