

पंजाब के बटाला में हुई फायरिंग ने सनसनी मचा दी है. अज्ञात हमलावरों ने स्कॉर्पियो कार पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, जिसमें पुलिस एएसआई के बेटे की मौके पर मौत हो गई, जबकि कार में सवार महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि महिला गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां थीं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी देवेंद्र बंबिहा ग्रुप ने ली है यहां कादियां रोड पर अज्ञात हमलावरों ने एक स्कॉर्पियो को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध गोलियां चलाईं. इसमें गाड़ी में सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल हालत में महिला को अमृतसर के अस्पताल में रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई.









