

जालंधर : कांग्रेस के तीन नेताओं द्वारा दिए गए इस्तीफे पर कांग्रेस के पंजाब प्रभारी भूपेश बघेल का फैसला आ गया है। लुधियाना उप चुनाव में हार के बाद कांग्रेस के तीन नेताओं ने इस्तीफा दे दिया था। इसमें लुधियाना के प्रत्याशी भारत भूषण आशू, जालंधर कैंट के विधायक परगट सिंह और कुशलदीप सिंह ढिल्लों ने अपना इस्तीफा पार्टी हाईकमान को भेजा था।पंजाब कांग्रेस के प्रभारी भूपेश बाघेल ने एक टवीट के माध्यम से बताया है कि भारत भूषण आशु ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। इसी तरह परगट सिंह और कुशलदीप ढिल्लों ने प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष पद छोड़ने का फ़ैसला किया है। तीनों इस्तीफ़े स्वीकार कर लिए गए हैं








