जालंधर : कांग्रेस पार्टी की तरफ से वार्ड 72 से नगर निगम चुनावों में उम्मीदवार विजय मडार को बनाया गया है सियासी पिच पर उतरे कांग्रेस पार्टी से विजय मडार ने इस बार वार्ड 72 के सभी राजनैतिक समीकरण बदल दिए हैं। राजनैतिक रणनीति बनाने में माहिर विजय मडार की नॉर्थ हल्का के काफी हल्का में पकड़ बड़ी मजबूत है और राजनीति के हर दांव-पेंच से भली भांति वाकिफ हैं। कांग्रेस के उम्मीदवार विजय मडार चुनाव से पहले ही बड़ी तेजी से जीत की और अग्रसर होते दिखाई दे रहे हैं