









जालंधर : नॉर्थ विधानसभा के अधीन आते वार्ड 82 में इस बार यह अजूबा ही है कि नगर निगम चुनाव घोषित होने व मतदान प्रक्रिया पूरा होने से काफी पहले से ही इस वार्ड से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार बूटा राम नागरा की जीत पक्की नजर आ रही है। इस वार्ड से कांग्रेस जीत रही है’ का जो माहौल बना है आप को बात दे कि राजनैतिक सूझ- बूझ, लोकप्रियता व वार्ड के विकास को लेकर सकारत्मक सोच है।यही वजह है कि एक समाजसेवी और वार्ड के सेवक, पुत्र व भाई के रूप में अपनी पहचान बना चुके बूटा राम नागरा और नई ऊर्जा से भरे नजर आ रहे हैं। वार्ड के मतदाताओं का भी कहना है कि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार बूटा राम नागरा ने निश्चित विजेता है