


जालंधर : बीते दिन जालंधर वेस्ट हल्का के अधीन पड़ते पारस स्टेट में रेप की कोशिश में नाकाम होने पर पड़ोसी की कत्ल की गई 13 साल की लड़की का अंतिम संस्कार कर दिया गया।आप को बता दें कि लड़की का अंतिम संस्कार भाई और चाचा ने अग्नि दी। इस दौरान भारी भीड़ मौजूद रही।अंतिम संस्कार से पहले मां ने अपनी बेटी को चूड़ियां पहनाकर हाथों में मेंहदी लगाई। उसकी लाश के साथ दुल्हन का जोड़ा भी रखा। मां रोते हुए बोली कि मैंने बेटी की शादी के लिए बहुत सपने संजोकर रखे थे, उन्हें पूरा किए बिना इसे नहीं भेजूंगी।आप को बता दे कि शनिवार रात को लड़की अपनी सहेली से मिलने पड़ोस में गई थी। जहां सहेली और उसकी मां नहीं थी। सहेली के पिता ने उसे पकड़ लिया और रेप की कोशिश की। लड़की ने आरोपी से बचने के लिए हाथ-पैर मारे तो उसने तार से गला घोटकर उसे मार डाला। इसके बाद उसकी लाश को बाथरूम में छुपा दिया।जब वह देर रात तक घर नहीं लौटी तो परिवार ने ढूंढना शुरू किया। कोई पता न चलने पर मौक पर लगे आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जिसमें वह पड़ोसी के घर जाते हुए दिखी। मौक पर पहुंचे पुलिस मुलाजिम ने पहले जांच कर कहा कि अंदर कोई नहीं है लेकिन जब लोग अंदर घुसे तो बाथरूम से लाश बरामद कर ली।इसके बाद मौक पर मजूदा लोगों का गुस्सा भड़क उठा।और भीड़ ने आरोपी की जमकर पिटाई की। उसे जिंदा जलाने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी रिंपी सिंह उर्फ हैप्पी के खिलाफ कत्ल और पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। मौक पर पहुंचे एसीपी गगनदीप सिंह घुम्मन ने कहा कि घर की चेकिंग कर कुछ न होने की बात कहने वाले थाना एएसआई मंगतराम को सस्पेंड कर दिया गया है।






