









जालंधर : जैसे जैसे रफ़्तार पकड़ रहा है वैसे वैसे उम्मीदवारों के बीच मुकाबला कड़ा होता जा रहा है लेकिन जालंधर नॉर्थ का एक वार्ड ऐसा “भी है जहां मुकाबला एक तरफा होकर रह गया है। जी हां हम बात कर रहे है वार्ड नंबर 76 की यहां कांग्रेस ने एक ऐसा उम्मीदवार उतारा है जिसका मुकाबला करने की ताकत किसी उम्मीदवार में नही है। जहां जहां कांग्रेस की उम्मीदवार अनिल कुमार नीटा जाते है वहां के लोग उनको सर आंखों पर बिठा रहे है और हर तरह से सहयोग का भरोसा भी दे रहे है। ऐसे लग रहा था कि वह चुनाव से पहले ही पार्षद बन चुकी है। इसी मौके पर विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा वार्ड नंबर 76 में पहुंचे और अनिल कुमार नीटा के हक में वोट डलवाने की जनता को अपील की गई।