









जालंधर : वार्ड नं 73 से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रिंपी सैनी के पक्ष में आकाश कालोनी के इलाके में रत्नेश सिंह सैनी ने चुनाव प्रचार किया तथा डोर टू डोर करते हुए घर घर जाकर अपनी धर्मपत्नी रिंपी सैनी के लिए वोट मांगे रत्नेश सिंह सैनी ने कहा कि यह तभी संभव है जब लोग पार्षद भी कांग्रेस के चुनेंगे। इस लिए अपने इलाके के विकास के लिए कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को ही वोट देकर जिताए।