जालंधर : नगर निगम चुनाव में वार्ड 1 से कांग्रेस पार्टी की महिला उम्मीदवार आशु शर्मा ने वार्ड के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट देने को अपील की। वह और उनके पति युवा नेता गौरव शर्मा नोनी जहां भी गए वार्ड के लोगों की तरफ से उनका तहेदिल से स्वागत तो किया ही साथ ही आशु शर्मा की तरफ से वार्ड के प्रति की गई सेवाओं के मद्देनजर उनको विजयी बनाने का वादा भी किया।इस मौके पर आशु शर्मा ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी का साथ रहेगा, तो वार्ड का विकास होगा। उन्होंने कहा कि पहले भी वार्ड के विकास के लिए कई कार्य किये हैं। वार्ड की गलियों व सड़कें, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं को लेकर लोगों की मांग के मुताबिक काम किया है और आने वाले दिनों में यह रफ्तार इसी तरह जारी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि वार्ड अपना परिवार मानते हैं और कई बार तो उन्हें अपने परिवार के महत्वपूर्ण काम को छोड़ कर जनता के कामों के लिए घर से निकलना पड़ा है।