जालंधर : नॉर्थ हल्का के अधीन आते वार्ड नम्बर 84 में कांग्रेस उम्मीदवार नीरज जसल को मिल रहा भारी समर्थन से यह शीशे की तरह साफ हो गया है कि वार्ड में कांग्रेस की जीत पक्की है।अपने जनसम्पर्क अभियान के तहत नीरज जसल ने वार्ड के कई हिस्सों में डोर-टू-डोर प्रचार प्रचार कर अपने हक में वोट मांगें। चुनाव प्रचार कैपेन में पब्लिक की ओर से उन्हें पूरा समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है। इससे विरोधियों के चेहरों पर चिंता की लकीरें खिचती दिख रही हैं। वहीं इस दौरान नीरज जसल ने कहा कि एक सही उम्मीदवार का चुनाव ही वार्ड की बेहतर डिवैल्पमैट कर सकता है। उनका लक्ष्य वार्ड नंबर 84 को मॉडर्न वार्ड के रूप में विकसित करना है। इलाके के पार्कों, सड़कों, वाटर सप्लाई, बरसाती पानी निकासी की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने पब्लिक से अपील करते कहा कि वे इस बार के नगर निगम चुनाव में वोट के तौर पर अपना प्यार दें और उन्हें चुनकर निगम सदन में भेजें।