जालंधर : थाना रामांमडी की पुलिस ने लोगों के एटीएम बदल पैसे निकालने वाले गिरोह 2 व्यक्तियों को गिरफ़्तार कर उसके कब्जे से एक फ्रिज, एक एसी और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि थाना पतारां निवासी नशवरन कौर ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसका एटीएम गुडविल हस्पताल में चोरी हो गया है और एटीएम चोरी होने के बाद अलग अलग ट्रांजेक्शन के बाद उसके बैंक खाते से डेढ़ लाख रुपए निकल गए है, जिसके बाद थाना रामांमंडी के एएसआई बलविंदर सिंह ने मामला दर्ज कर जांच के दौरान आरोपी वरिंदर सिंह और सुखजीत सिंह किया है। जांच के दौरान यह पता चला कि दोनों आरोपियों ने एटीएम से निकाले हुए पैसों से उन्होंने एक एसी, एक फ्रिज और एक मोटरसाइकल ख़रीदा है पकड़े गए आरोपीयों की पहचान वरिंदर सिंह निवासी गाँव हरदों जमशेर और सुखजीत सिंह निवासी जब जडिआंला थाना सदर के रूप में हुई है।







