जालंधर : नगर निगम के अंतर्गत आते वार्ड नंबर 24 के सीनियर कांग्रेस नेता सतीश धीर की लोकप्रियता पर समय का कोई असर नहीं अपितु वह पहले से भी ज्यादा बढ़ रही है। उनकी लगातर बढ़ी लोकप्रियता और जनता से सीधा तार जुड़ा होना व उनके दुःख- सुख में काम आना आज भी बरकरार है। यही कारण है कि 21 दिसम्बर को होने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर सतीश धीर के विरोधियों में अभी से नींद उड़ी हुई है। उनका पिछला पूरा कार्यकाल वार्ड की जनता को समर्पित रहा है। वार्ड विकास के मामले में ना थकने और ना रुकने की सतीश धीर की क्षमता के सभी वार्डवासी कायल हैं और उनके द्वारा करवाए गए विकास कार्यों की सुगंध आज भी पूरे वार्ड में फैली हुई है।विकास को लेकर समर्पण की यह भावना जो उन्होंने कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेताओं से पायी है, वही भावना अब वार्ड को आगे ले जाने का काम कर रही है। वार्ड के सभी कांग्रेस कार्यकताओं के साथ- साथ मतदाताओं को उनके नाम से जानना, अपने निर्वाचन क्षेत्र की तासीर समझना एक ऐसी कला है जिसे हर नेता के लिए समझना मुश्किल ही नहीं असंभव कार्य है। यही अनुभव काम आता है जब उन्हें तुरंत पता चल जाता है कि वार्ड के विकास को लेकर कमजोर नस कहाँ है और उसे कैसे दुरुस्त करना है।यही वजह है कि सीनियर कांग्रेस नेता सतीश धीर के व्यक्तिव और वार्ड प्रति उनके समर्पण को शब्दों में बाँधना असंभव ही नहीं मुश्किल है। इन सभी समीकरणों को देखते हुए इस बार भी सतीश धीर की जीत चुनाव से पहले ही सुनिश्चिते नजर आने लगी है







