जालंधर : ड्राइवर व टेक्निकल यूनियन जालंधर प्रधान शम्मी लूथरा व उनकी पूरी टीम की तरफ जो कल अमृतसर में डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने की कोशिश करने वाले आरोपी पर निंदा करते हुए पंजाब सरकार से आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। जानकारी देते हुए ड्राइवर व टेक्निकल यूनियन जालंधर प्रधान शम्मी लूथरा ने बताया कि अमृतसर के श्री हरमंदिर साहिब के पास स्थित प्रसिद्ध हेरिटेज स्ट्रीट पर गणतंत्र दिवस के दिन डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने की कोशिश ने पूरे राज्य में आक्रोश फैला दिया है।आप को बता दें कि घटना में एक युवक ने बाबा साहब की प्रतिमा पर हथौड़े से वार किया और फिर वहां रखी संविधान की किताब में आग लगा दी। इसे लेकर पूरे समाज समुदाय में गुस्सा है। इस अवसर पर प्रधान शम्मी लूथरा ने बताया कि इस घटना के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और युवक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक ने प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए लगाई गई सीढ़ी पर चढ़कर प्रतिमा पर वार किया। इस घटना के बाद पूरे देशभर के समाज के लोगों ने इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया।पंजाब में आप पार्टी की सरकार इस दुखद व अप्रिय घटना को अति-गंभीरता से लेकर ऐसे आसमाजिक तत्वों के खिलाफ तत्काल सख्त कानूनी कार्रवाई करे ताकि भविष्य में ऐसी दुखद व तनाव पैदा करने वाली घटनाओं की पुनरावृति ना हो सके। इस मौक पर रोष जताते हुए प्रधान मुनीश बाबा,बंटी सभ्रवाल, रिंपी कल्याण, राजन कल्याण, हितेश नाहर, सन्नी सोंधी, मदन, दविंदर, अमित गिल,सन्नी गिल, दमन कल्याण,सिकंदर खोसला,काली खोसला, दीपक कुमार, रजत गिल, दीपक गिल,काली थापर, जतिंद्र सहोता, निर्मल सिंह, गोपाल वर्मा, संजीव कुमार,पवन कुमार,मुकेश सहोता, मनदीप,रिंकू, तरणप्रीत, विक्रम भट्टी, रमन गिल,बटी थापर, मुनीश भारद्वाज, कमल गिल, किशन कुमार, संजू कल्याण, सोनू नाहर, इंदरजीत, मणि, सौरभ, रजत कल्याण,रोहित खोसला,मुकेश, राकेश गांधी, पवनजीत, प्रेम कुमार, रोहित थापर, दविंद्र काली, प्रदीप, अश्वनी,निक्कू,अश्वनी टिंकू उपस्थित रहे







