जालंधर : अमृतसर की हैरिटेज स्ट्रीट में स्थापित भारत रत्न बाबा साहिब डा.बी.आर. अंबेडकर जी की प्रतिमा को एक व्यक्ति द्वारा नुक्सान पहुंचाने की कोशिश करने के मामले पर ड्राइवर व टेक्निकल यूनियन जालंधर कॉर्पोरेशन प्रधान शम्मी लूथरा ने कहा कि बाबा साहिब का अपमान करने वाले शख्स को कड़ी सजा दी जाए। शम्मी लूथरा ने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए कहा कि इससे भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहिब जी का सम्मान करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की भावनाओं को ठेस पहुंची है।उन्होंने लोगों से संयम बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि ऐसे जघन्य कृत्यों में शामिल शरारती तत्वों के खिलाफ अनुकरणीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।विभिन्न सोसाइटियों द्वारा ऐलान किया गया है कि 28 जनवरी को जालंधर पूर्णतः बंद रहेगा। ड्राइवर व टेक्निकल यूनियन जालंधर कॉर्पोरेशन प्रधान शम्मी लूथरा द्वारा समूह शहरवासियों से सहयोग की अपील की है।दलित समाज बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलकर ही सफल हो रहा है। देश का हर व्यक्ति बाबा साहब का सम्मान करता है। कल सुबह 11 बजे सभी लोग ड्राइवर व टेक्निकल यूनियन जालंधर कॉर्पोरेशन लंबा पिंड मुख्य कार्यालय में पहुंचें जहां सभी एकत्रित होकर आरोपियों के खिलाफ अपना रोष व्यक्त करेंगे।बाबा साहब भारत के रत्न हैं। कल भारत बंद के दौरान शांतमय मार्च निकाला जाएगा और प्रशासनिक अधिकारियों को मांगों का ज्ञापन दिया जाएगा।







