









जालंधर : श्री गुरु रविदास महाराज के 648 वे प्रकाश पर्व के अवसर पर डेरा संत सरवण दास जी सचखंड बल्ला के प्रमुख संत निरंजन दास जी की अध्यक्षता में कल जो रवाना हुई सिटी रेलवे स्टेशन से श्री गुरु रविदास महाराज के जन्मस्थल सीर गोवर्धन वाराणसी के लिए उन सभी श्रध्दालुओं को जालंधर ड्राइवर व टेक्निकल यूनियन कॉर्पोरेशन के प्रधान शम्मी लूथरा ने सभी श्रध्दालुओं को हार्दिक बधाई दी इस मौक पर शम्मी लूथरा ने कहा कि श्री गुरु रविदास महाराज जी की जयंती मनाने के लिए काफी शहरवासी तीर्थयात्री वाराणसी में श्री गुरु रविदास के जन्म स्थान पर जा रहे है।इस अवसर पर मैं और मेरे परिवार, समूची टीम की तरफ से सभी श्रध्दालुओं को इस पावन पर्व की बधाई देते कहा कि सतगुरु रविदास महाराज जी ने अपना पूरा जीवन छुआछूत उन्मूलन, महिलाओं के सशक्तिकरण और दबे-कुचले लोगों के उत्थान के लिए लगाया। उन्होंने कहा कि हम सभी को उनके मार्गदर्शन पर चलकर अपना जीवन सफल बनाना चाहिए। उन्होंने संत निरंजन दास जी के नेतृत्व में किए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों की भी सराहना की।