









पुलिस की वर्दी पहनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका आ गया है। पंजाब पुलिस ने 1700 से अधिक पदों पर कांस्टेबलों की भर्ती निकाली है। इस भर्ती का आधिकारिक विज्ञापन जारी हो गया है। वहीं पंजाब पुलिस आवेदन की प्रक्रिया 21 फरवरी 2025 को शाम 7 बजे से शुरू होगी। इस कांस्टेबल भर्ती में अंतिम तिथि 13 मार्च रात 11.55 बजे तक ऑफिशियल वेबसाइट www.punjabpolice.gov.in पर ऑनलाइन फॉर्म स्वीकार होंगे।
पंजाब पुलिस की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 यानी 12वीं पास होना चाहिए। एक्स सर्विसमैन के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गई है। इसके अलावा अभ्यर्थियों ने 10वीं कक्षा में बतौर विषय पंजाबी भाषा की पढ़ाई की हो। शैक्षिक योग्यता के अलावा अभ्यर्थियों के शारीरिक योग्यता भी निर्धारित की गई है।
डाउनलोड करें- Punjab Police Constable Recruitment 2025 Notification PDF
पंजाब पुलिस कांस्टेबल डिस्ट्रिक्ट और आर्म्ड पुलिस के लिए पुरुष और महिलाओं के लिए हाइट अलग-अलग मांगी गई है।
पंजाब पुलिस में पुरुषों की हाइट- 5 फीट 7 इंच (170.2 cms)
पंजाब पुलिस कांस्टेबल में लड़कियों की हाइट – 5 फीट 2 इंच (157.5 cms)