









जालंधर : श्री कष्ट निवारण बालाजी सेवा परिवार द्वारा साई दास स्कूल ग्राउंड में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन शुक्रवार को श्रीकृष्ण की बाल लीलाएं सुनाई गईं। कथावाचक विश्व विख्यात आध्यात्मिक प्रवक्ता जया किशोरी ने श्रीकृष्ण बाल लीला, श्री गोवर्धन पूजा और छप्पन भोग की कथा सुनाई। श्रद्धालुओं को अलग-अलग भजन सुनाकर जया किशोरी ने नाचने पर मजबूर कर दिया। नंद भवन में उड़ रही धूल, धूल मोहे प्यारी लागे गाकर जया किशोरी ने भक्तों को खूब नचाया।जया किशोरी ने कहा कि आपको मां-बाप कितना ही डांट लें, कितना ही चिल्ला लें, कितना ही गुस्सा कर लें, बचाएंगे वही, संभालेंगे वही। एकमात्र मां-बाप ऐसे होते हैं, जो सोचते हैं मुझसे भी ज्यादा मेरे बच्चे तरक्की करें। जितना प्रेम माता-पिता करते हैं, कोई और नहीं कर सकता। एक उम्र के बाद हमें यह बात समझ आती है की मां-बाप क्यों कहते थे कि जिस दिन तुम मां-बाप बनोगे उस दिन समझ में आएगा और उस दिन समझ में आता भी है। जया किशोरी जी ने कहा कि बाकी सब रिश्ते स्वार्थ के हैं। नंद बाबा बहुत प्रसन्न हैं। नंद बाबा के घर भीड़ लग गई है, लोग बहुत नृत्य कर रहे हैं, किसी को नंद घर दिख ही नहीं रहा। प्रेम तो हमें भी श्री कृष्ण से बहुत है। श्रीमद् भागवत कथा में पांचवें दिन उन्होंने कहा कि कृष्ण ने ब्रजवासियों को मूसलाधार वर्षा से बचाने के लिए सात दिन तक गोवर्धन पर्वत को अपनी सबसे छोटी उंगली पर उठाकर रखा और गोप-गोपिकाएं उसकी छाया में सुखपूर्वक रहे। भगवान ने गोवर्धन को नीचे रखा और हर वर्ष गोवर्धन पूजा करके अन्नकूट उत्सव मनाने की आज्ञा दी। तभी से यह उत्सव अन्नकूट के नाम से मनाया जाने लगा। जया किशोरी ने श्रीकृष्ण भगवान के माखन चोरी की कथा सुनाई।श्री कष्ट निवारण बाला जी सेवा परिवार के विधायक रमन अरोड़ा महेश मखीजा व राहुल बाहरी ने कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत, विधायक राणा गुरजीत सिंह, डॉ: सतीश कुमार, पूर्व विधायक केडी भंडारी, बारी सलमानी, दिनेश ढल्ल, पार्षद अश्विनी अग्रवाल, पार्षद दीपक शारदा, रविंद्र बांसल को समानित किया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।