जालंधर : महानगर में लूटपाट और चोरी के मामलों पहले से काफी बढ़ रहे है। वहीं अब शहर में काला कच्छा गैंग के सक्रिय होने से लोगों के मन में डर का माहौल बन गया है।आप को बता दे की दो दिन पहले काला कच्छा गैंग के गिरोह की 4 लोग शंकर गार्डन कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में दिखाई दिए थे। इस मामले को लेकर पीड़ित गौरव मेहता ने थाना न: 8 की पुलिस को शिकायत दी थी। जिमें उनसे बताया था कि उनके घर में चोरी करने के इरादे से काला कच्छा गिरोह के 4 सदस्य दीवारें लाग कर घर में घुसे। गौरव मेहता ने बताया कि रात तकरीबन 2 बजे शंकर गार्डन और गुजा पीर रोड की तरफ से यह 4 सदस्यों का गैंग गली, मुहल्ले में घुसा। पहले उन्होंने घर के साथ लगती दीवार को फांदने की कोशिश की मगर उसमें नाकामयाब रहे। थोड़ा आगे चल कर उन्होंने घर की दीवार कूद कर घर में दाखिल होकर चोरी करने की कोशिश की। गौरव मेहता ने बताया कि रात 2 बजे घर के बाहर कुछ आवाज़ सुनाई देने के बाद जब उन्होंने घर की लाइटें जगाईं तब वह चोर फुर्ती से दीवार फांद कर वहां से भाग गए। बता दें कि इससे पहले सेठ हुकुम चंद कॉलोनी के कच्छा गिरोह का मामला सामने आया था। इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी थाना नं: 1 की शिकायत दर्ज करवाई थी।वहीं अब पुलिस ने शहर में काला कच्छा गिरोह की एक्टिविटी नजर आने के बाद इनके पोस्टर जारी कर दिए हैं और शहर की दीवारों पर चस्पा किए जा रहे हैं। काला कच्छा गिरोह की एक्टिविटी नॉर्थ हल्का के इलाकों में देखी गई है। इस मामले को लेकर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले सेठ हुकम चंद कॉलोनी से पुलिस को शिकायत मिली थी। कुछ लोग अंडरवियर डाल के कॉलोनी मे देखे गए थे। आरोपियों की धर पकड़ के लिए टीमें बनाई गई हैं। इलाके में गश्त करने वाली पुलिस की पीसीआर टीम को भी वीडियो क्लिप दे दी है और बाकी टीम को भी अलर्ट किया हुआ है। झुग्गी-झोपडी में रहने वाले लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं। उनसे कहा जा रहा है कि संदिग्ध लोगों के बारे में कुछ पता लगे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। उनकी टीम की कोशिश है कि जल्द इनको काबू किया जाए।