

जालंधर : जालंधर नगर निगम मे भाजपा पार्षद दल के नेताओं की विपक्ष दल के नेता मनजीत सिंह टीटू की अध्यक्षता मे मंगलवार को होने वाली जालंधर नगर निगम हाउस की बैठक को लेकर दोपहर बाद मिले एजेंडा के बाद वर्कशॉप चौक के निकट होटल में हुई।जिसमे जालंधर भाजपा प्रधान सुशील शर्मा,महामंत्री अशोक सरीन हिक्की विशेष रूप से उपस्थित हुए।इस बैठक में हाउस की होने वाली मीटिंग के एजेंडों पर गहराई से चर्चा की गई।इस बैठक मे सभी भाजपा पार्षदों ने एकजुट होकर जालंधर की जनता से हो रहे भ्रष्टाचार,असुविधा,सरकारी फंडो के दुर्प्रयोग को लेकर हाउस मे जनता की आवाज़ अधिकारो को लेकर बुलंद करने को लेकर रणनीती बनाई गई।जिसके बाद सभी पार्षदों ने अपनी-अपनी जिम्मेवारी तय कर ली है।इस बैठक मे , चंद्रजीत कौर संधा, प्रो. कंवर सरताज सिंह, राजीव ढींगरा, गुरदीप सिंह फौजी, शोभा मिनिया, मंजीत कौर, अजय बब्बल, रवि कुमार, रिम्पी प्रभाकर, मीनू ढंड,जोती लोच,अमित सिंह संधा,अश्विनी ढंड,जगजीत सिंह आदि मौजूद रहे ।
