जालंधर :माडल टाऊन मार्किट शॉपकीपर्स एसोसिएशन के नए बने प्रधान राजीव दुग्गल ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले दिनों में मार्किट को सुंदर व आकर्षक बनाया जाएगा ताकि शहरवासियों के साथ साथ अन्य शहरों से भी कस्टमर मार्किट में आएंगे।आप को बात दे कि मार्किट के दुकानदारों को आने वाली ट्रैफिक, बैगर्स, छीनाझपटी, व्हीकल चोरी की वारदातें रोकने के लिए कमिश्नरेट पुलिस और विकास के लिए नगर निगम अधिकारियो से संपर्क कर प्लान किया जाएगा। माडल टाऊन मार्किट एसोसिएशन के प्रधान राजीव दुग्गल ने भरौसा दिलाया कि माडल टाऊन मार्किट को सुंदर और आकर्षक बनाया जाएगा। पिछले कई सालों से मार्किट में आ रही समस्याओँ से भलि भांति भी परिचित हैं। जल्द ही शॉपकीपर्स की समस्याओं से निज़ात दिलवाने के लिए वे दिन रात काम करेंगे मार्किट के हितों की खातिर वे दिन रात एक कर देंगे। उनका एक ही उद्देश्य रहेगा कि मार्किट का ऐसा सौंदर्यीकरण हो ताकि कारोबार के अवसर बनें।मार्किट में भिखारियों के कारण काफी परेशानी आती थी, उनके द्वारा भिखारियों पर लिए गए एक्शन के पश्चात शॉपकीपर्स को राहत मिली है। इस मौक पर माडल टाऊन मार्किट एसोसिएशन की बीते दिन हुई मार्किट में राजीव दुग्गल को प्रधान, लखबीर सिंह लाली घुम्मण चेयरमैन, सुखबीर सिंह सुक्खी सीनीयर वाईस चेयरमैन, रमेश लखनपाल वाईस प्रेजिडेंट, सुखविंदर सिंह नंद्रा महासचिव, सुरिन्द्र पाल सिंह ढींगरा कैशियर, अंतरप्रीत सिंह (रॉबिन) को आर्गेनाइजिंग सैक्रेटरी, दिवजोत सिंह को जॉइंट सैक्रेटरी, मनोज मेहता को एडवाइजर, मनजोग सिंह को कोआर्डीनेटर, अवनीत सिंह को लीगल एडवाइजर नियुक्त किया गया।इसके साथ ही जीएस नागपाल, अनिल अरोड़ा, भूपिंदर सिंह, ए.एस. भाटिया तथा जसवंत सिंह को पैटर्न बनाया गया है।







