जालंधर : श्रीनगर के पहलगाम में कल हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में आज जालंधर केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मंडल 5 में एक जोरदार रोष प्रदर्शन एवं पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष इंजी. चंदन रखेजा ने की। इस दौरान हमले की साजिश रचने और जिम्मेदारी लेने वाले संगठन टी.आर.एस. के मुखिया आतंकी शेख सजद गुल का पुतला दहन किया गया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।प्रदर्शन के दौरान इंजी. चंदन रखेजा ने इस नृशंस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे नरसंहार की संज्ञा दी और पाकिस्तान को चेतावनी दी कि इस प्रकार के कुकर्म का करारा जवाब मिलेगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की आतंकवाद के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के तहत बहुत जल्द कड़े कदम उठाए जाएंगे।सीनियर नेता श्री मुनीश नड्डा ने भी इस हमले को मानवता के खिलाफ जघन्य अपराध करार देते हुए कहा कि भारत की सेना की ताकत को दुनिया ने पहले भी देखा है, और यदि आवश्यकता पड़ी तो फिर से सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक जैसे कड़े कदम उठाए जाएंगे। वरिष्ठ नेता श्याम शर्मा ने भी सरकार से तुरंत कठोर निर्णय लेने की मांग की और इस कृत्य की घोर निंदा की।इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित मंडल की पूरी टीम ने “भारत माता की जय” और “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के गगनभेदी नारों से रामा मंडी मेन मार्केट को गुंजायमान कर दिया।इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित गणमान्यजन जिला सचिव श्याम शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष इंजी. चंदन रखेजा वरिष्ठ नेता मुनीश नड्डा, महासचिव गुरमीत सिंह, मंडल सचिव सचिन शर्मा, जे.पी. पांडेय, रमेश वर्मा,शशि शुक्ला,पवन कुमार, परमजीत कुमार,मंजीत मीता, मोहित शर्मा, श्रीमती गीता रानी, जे.एस. राणा,रजत शर्मा,रघुवीर सिंह,समीर शर्मा,स.गुरविंदर मल्तानी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।







