जालंधर ( एस के वर्मा ): महानगर में चाइनीज डोर की बिक्री फिर गली-गली मोहल्ले-मोहल्ले में शुरू हो गई है और इस बिक्री में उन नियमों को धज्जियां उड़ाई जा रही हैं जिनमें साफ तौर पर कहा जाता है कि चाइनीज डोर नहीं बिकनी चाहिए। नार्थ हल्का में ये चाइनीज डोर बिक रही है। इस डोर को गट्टू कहकर बेचा जा रहा है इस डोर की तो होम डिलीवरी हो रही है। आप दुकानदार को व्हटसएप पर संदेश भेजिए और आपको आपके बताए स्थान पर डोर मिल जाएगा। बस आपने पैसे फटाफट पकड़ाने हैं क्योंकि खरीद फरोख्त के दौरान पुलिस की रेड का डर है। वैसे ये तरीका अवैध शराब की होम डिलीवरी में प्रयोग किया जाता है लेकिन चाइनीज डोर बेचने वालों ने भी ये तरीका अपनाना शुरू कर दिया है। यह चाइनीज डोर मनुष्य समेत परिंदों के लिए खतरनाक साबित हो रही है। आए दिन चाइनीज डोर की वजह से हादसे हो रहे हैं। कहीं इंसान चाइनीज मांझे की चपेट में आ रहा है तो कहीं इसमें उलझ कर परिंदे अपना दम तोड़ रहे हैं। चाइनीज मांझे की वजह से बढ़ते हादसों पर जीव प्रेमियों ने चिंता जताई है। प्रशासन से सख्ती से इस दिशा में कार्रवाई की मांग उठाई गई है।